आवश्यक निर्देश
- पोर्टल पर समस्त उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड कूटभाषा (Encrypted Format) में रहते हैं,
जो किसी के भी द्वारा पढ़े नहीं जा सकते हैं।
- उपयोगकर्ता द्वारा पोर्टल पर अपना अधिकृत (Authentic) ई-मेल पंजीकृत किया जाना आवश्यक
है। जिसका उपयोग पासवर्ड रीसेट (Password Reset) की लिंक भेजने के लिये किया जाता है।
- आपके ई-मेल की जानकारी पोर्टल पर पंजीकृत न होने की स्थिति में संस्थाओं के उपयोगकर्ता
प्राचार्य के माध्यम से तथा अन्य उपयोगकर्ता www.mitsgwalior.in पर जानकारी उपलब्ध करा
कर अपना ई-मेल पंजीकृत करें।
- किसी भी यूजर का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा रीसेट नहीं किया जा सकता हैं।
- पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में उपयोगकर्ता को स्वयं ही अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा।
इस हेतु Forget Password पर क्लिक करके संबंधित पंजीकृत ई-मेल प्रविष्ट करें। पासवर्ड
रीसेट लिंक उसी ई-मेल पर प्राप्त होगा, जिससे नया पासवर्ड निर्धारित कर सकते हैं।
- पंजीकृत ई-मेल में परिवर्तन करने हेतु, लॉगिंन पश्चात् सेटिंग आईकॉन
पर क्लिक करके एडिट प्रोफाईल ऑप्शन पर जायें।
|
|
|